Ranchi: टेरर फंडिंग मामले में दो उग्रवादी संगठनों के प्रमुख की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को तलाश है. एनआईए को टीपीसी संगठन के प्रमुख ब्रजेश गंझू उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के प्रमुख दिनेश गोप की तलाश है. दोनों उग्रवादियों को एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में मोस्ट वांटेड घोषित किया है. साथ ही दोनों पर पांच-पांच लाख रुपया इनाम घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें – इनका क्या कसूर?
टेरर फंडिंग के तीन मामलों में ब्रजेश गंझू है मोस्ट वांटेड
टेरर फंडिंग से जुड़े तीन मामलों में एनआईए ने ब्रजेश गंझू को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. ये मामले – 06/2018, 22/2018 और 23/2018 का है. इन मामलों में टीपीसी के कई उग्रवादी पकड़े गए और कई ने सरेंडर कर दिया. लेकिन अब तक ब्रजेश गंझू एनआईए की पकड़ से दूर है. गौरतलब है पूर्व में भाकपा माओवादियों से निपटने के लिए पुलिस अफसरों ने पीएलएफआई को खड़ा किया था. लेकिन यही संगठन पुलिस के लिए गंभीर चुनौती पेश करने लगा. इन दोनों संगठनों का मूल समाप्त करने की जगह पुलिस अफसरों ने भाकपा माओवादियों से अलग हुए नक्सलियों को सहायता दिया. फिर टीपीसी नाम का उग्रवादी संगठन खड़ा करने में मदद की. भाकपा माओवादी से अलग हुए ब्रजेश, मुकेश, कोहराम और आक्रमण ने इसका गठन किया था.
दिनेश गोप की लंबे समय से एनआईए को है तलाश
एनआईए को पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के प्रमुख आरसी 02/2018 मामले में तलाश है. गौरतलब है कि नोटबंदी के ठीक बाद दिनेश गोप ने लेवी के 25.38 लाख रुपये एसबीआई रांची के बेड़ो शाखा में एक पेट्रोल पंप संचालक के जरिए जमा करवाने की कोशिश की थी. तब पेट्रोलपंप संचालक समेत चार लोगों को रांची पुलिस ने 10 नवंबर 2016 को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एनआईए ने 19 जनवरी 2018 को केस टेकओवर किया था. एनआईए ने शुरुआत में छापेमारी कर दिनेश गोप के सहयोगी सुमंत कुमार समेत अन्य के ठिकानों से 90 लाख नकदी व निवेश संबंधी कागजात बरामद किए थे. एनआईए ने जांच के क्रम में दिनेश गोप की दो पत्नियों हीरा देवी व शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार किया था. 2 मार्च 2020 को एनआईए ने दिनेश गोप के खास सहयोगी जयप्रकाश सिंह भुईंया और अमित देशवाल को गिरफ्तार किया था. पीएलएफआई के पैसों के कंपनियों में निवेश के मामले में गुजरात के एक व्यवसायी को भी एनआईए ने गिरफ्तार किया था, लेकिन दिनेश गोप अबतक पकड़ से दूर है.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : भिवंडी में 19 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 3 की मौत, 14 सुरक्षित, अभी भी कई लोग मलबे में दबे
Leave a Reply