Dumka : देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर झारखंड सरकार भी हाई अलर्ट पर है. झारखंड के सभी राज्यों में फिर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर दुमका में भी जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना, उनका जुर्माना काटा जा रहा है.
इसे भी पढ़े : भारतीय और अमेरिकी सेना रक्षा सहयोग मजबूत करने पर सहमत, कई समझौतों पर लगी मुहर : राजनाथ सिंह
हॉस्पिटल में आमलोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं
कोरोना को लेकर जिस तरह से आम लोग लापरवाह हैं. इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग भी लापरवाह है. दुमका के पुराने सदर अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था. इस अस्पताल में केवल कोरोना संक्रमित लोगों को रखा जाता. यहां आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी. वर्तमान में स्थिति यह है कि इस हॉस्पिटल में कोई भी आदमी आसानी से आ-जा रहा है. अस्पताल में मरम्मत का काम कर रहे मजदूर भी बिना मास्क के काम कर रहे हैं. आमलोग भी बिना मास्क के हॉस्पिटल में प्रवेश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े :CG व्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षाकर्मी कोई व्यवस्था नहीं
कोविड-19 केयर हॉस्पिटल के बाहर मरीजों के रिश्तेदार और छोटे-छोटे बच्चे बिना मास्क के बैठे है. अस्पताल के बाहर कोई गार्ड या सुरक्षाकर्मी नहीं है. उन्हें रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग और आमलोग के गैर जिम्मेदार होते जा रहे हैं. यही कारण है कि फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है.
इसे भी पढ़े :डीएवी स्कूल ने फीस न देने पर रिजल्ट रोका, अभिभावकों का हंगामा, सीओ पर धमकी देने का लगाया आरोप
राज्यभर में कोरोना के 654 एक्टिव केस
पिछले 6 दिनों में हर रोज मिलने वाले नये मरीजों की संख्या 43 से बढ़कर 105 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के कुल 654 एक्टिव केस हैं. 19 मार्च को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 105 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी रांची में 366 एक्टिव केस मिलने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 108 संक्रमित मरीज पाये गये हैं. बोकारो में 30, धनबाद में 20, गुमला में 15 और लोहरदगा में 21 एक्टिव मामले हैं.
इसे भी पढ़े :रिम्स में पढ़ाई कर रही मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या,फांसी लगा कि जीवन खत्म