Search

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, महिला ने किया विरोध

Ranchi :  मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को विरोध का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल में एक महिला ने मंत्री का विरोध किया.

 बता दें कि महिला अपने परिजन के साथ अस्पताल आयी हुई है, लेकिन उसके परिजन का इलाज नहीं हो पा रहा है. महिला ने बताया कि उसका मरीज कोरोना संक्रमित है. जो पिछले लगभग 4 घंटे से अस्पताल के बाहर बैठा हुआ है. जिसे अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रहा है. मरीज की स्थिति गंभीर होते जा रही थी. वो अपनी गाड़ी में बैठा हुआ है.

सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में मरीज को मौत हो गयी. और दूसरी तरह स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का निरीक्षण करते रहे. मिली जानकारी के अनुसार मरीज हजारीबाग का रहने वाला था. जो कोरोना से संक्रमित था. स्थिती खराब होने के बाद उसे रांची के सदर अस्पताल में लगाया गया था. जहां उसे एडमिट तक नहीं किया गया. और मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गयी.

Follow us on WhatsApp