Chandil (Seraikela : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जहां मतगणना के बीच राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है, वहीं दोपहर के बाद आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने मौसम के तापमान को कम कर दिया. सुबह से खिली तेज धूप से जहां लोग परेशान थे, वहीं दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट लिया और आसमान में काले बादल मंडराने लगे. देखते ही देखते मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई और मौसम सुहावना हो गया. तेज हवा चलने के साथ ही क्षेत्र में बिजली भी गुल हो गई. मेघ गर्जन के साथ थोड़ी देर हुई बारिश ने लोगों को राहत दी. प्री-मानसून की बारिश से किसान भी खुश है. तीखी धूप के बाद बारिश होने से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ता है. इससे कृषि कार्य के दौरान पैदावार बढ़ने की उम्मीद किसानों को रहता है.
थोड़ी देर की बारिश ने दी बड़ी राहत
बारिश होने से पहले चली तेज हवा से पूरा क्षेत्र धूलकण से ढंक गया. क्षेत्र में स्थित स्पंज आयरन कंपनियों से उड़ने वाली धूलकण से लोग परेशान रहे. इससे पहले सोमवार को भी दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी. सोमवार शाम से ही क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था बहाल भी नही हो पाई थी कि मंगलवार को आई आंधी ने फिर बिजली व्यवस्था ठप कर दी. बारिश से सूख चुके तालाब व चापाकल का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.
इसे भी पढ़ें : ईचागढ़ के नवाडीह व बासाहातु में नशा मुक्ति के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
Leave a Reply