पुलिस पार्टी गस्ती करे. और बाउंडरी वॉल खड़ा करने का काम बदसतूर जारी रहे. इसे भी पढ़ें -सत्ता">https://lagatar.in/the-person-sitting-at-the-top-is-occupying-120-acres-of-land-in-hehal-3/19877/">सत्ता
शीर्ष पर बैठा शख्स करा रहा हेहल में 120 एकड़ जमीन पर कब्जा- 3
तीसरे-चौथे दिन साइट पर पहुंच कर ले रहे जायजा
पुलिस के संरक्षण की वजह से बाउंडरी वॉल तैयार हो रहा था. लोकल पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही थी. और एसडीएम की धारा 144 का लगातार">https://lagatar.in/">लगातारउल्लंघन और कोई नहीं बल्कि पुलिस ही कर रही थी. इसे भी पढ़ें -जिस">https://lagatar.in/registry-and-mutation-2-on-the-land-on-which-section-144-has-been-done/19632/">जिस
जमीन पर लगी है धारा 144 उसकी हो गयी रजिस्ट्री और म्यूटेशन-2 नीचे लगे वीडियो में देखें कि कैसे पुलिस की गाड़ी धारा 144 लगने के बावजूद गस्ती कर रही है और जमीन कब्जा करने का काम हो रहा है.
तस्वीरों में देखें कौन हैं ये जो जायजा लेने आया करते थे
[caption id="attachment_20172" align="aligncenter" width="600"]alt="हेहल जमीन लूट : धारा 144 लगने के बाद भी होती रही बाउंडरी, आती-जाती रही पुलिस (देखें वीडियो व तस्वीर में बाउंडरी करने वालों को)" width="600" height="400" /> कब्जा करने वाले जायजा लेने पहुंचा करते थे जमीन पर[/caption] [caption id="attachment_20178" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> देखे जमीन में बाउंडरी करने में लगे लोग[/caption] [caption id="attachment_20181" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> पेट्रोलिंग करती पुलिस की गाड़ी[/caption] बड़ी ही सुनियोजित तरीके से 17 नवंबर को 60 दिनों के लिए खाता नंबर 119 के प्लॉट संख्या 336 पर धारा 144 लगायी गयी. इन्हीं 60 दिनों में जमीन के कई हिस्सों में बाउंडरी वॉल खड़ा करने काम शुरू किया गया. धारा 144 रहते रजिस्ट्री का काम हो गया. हेहल सीओ ने 19 नवंबर के कमिश्नर की रिपोर्ट को ताक पर रखते हुए जमीन की म्युटेशन कर दी. इसे भी पढ़ें -कमिश्नर">https://lagatar.in/the-commissioners-order-was-put-in-the-trash-the-sdos-order-of-144-was-defused-and-19-50-acres-of-land-was-occupied/19469/">कमिश्नर
का आदेश रद्दी में डाला, SDO का 144 के ऑर्डर को ठेंगा दिखाया और 19.50 एकड़ जमीन पर हो गया कब्जा
जमीन पर हो रहा काम, ले रहे जायजा
पुलिस ने अपनी देखरेख में सारा काम कराया और जमीन पर कब्जा करने वाले रोजाना काम का जायजा लेने जमीन पर पहुंचते रहे. नीचे लगे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जिस जमीन पर किसी तरह का कोई काम नहीं होना चाहिए था, वहां काम भी हो रहा है और काम कराने वाले काम का जायजा भी लेने आ रहे थे. लगातार">https://lagatar.in/">लगातारकी टीम के पास ऐसे कई तस्वीर हैं जिससे साफ हो रहा है कि कौन-कौन जमीन पर कब्जा कराने के लिए आया करते थे. वो भी जब जमीन पर धारा 144 लगी हुई थी. इसे भी पढ़ें -हडप">https://lagatar.in/hadap-lee-hatia-gonda-and-rukka-dam-land-catchment-area-reduced-know-the-whole-matter/11298/">हडप
ली हटिया, गोंदा व रूक्का डैम की जमीन, कैचमेंट एरिया हुआ कम, जानें पूरा मामला

Leave a Comment