Rahul Kumar
Ranchi : एक ओर राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जोर-शोर से काम जारी है. इसके लिए प्रशासनिक भवन और तीन टावर बनकर तैयार हो चुके हैं. और ग्राउंड को बनाने का काम तेजी से हो रहा है. लेकिन इसी राजधानी का एक चेहरा गरीबी, गंदगी और भुखमरी का भी है. कई इलाकों में तो इतनी गंदगी है कि जिंदगी नारकीय है.
लगातार न्यूज नेटवर्क अपने पाठकों को राजधानी में नरक की सीरीज से हर इलाके के बारे में बता रहा है. जिसमें आज वीआइपी हरमू रोड से सटे इलाके के बारे में बता रहे हैं.हरमू का इलाका बहुत बड़ा है और यहां की आबादी भी घनी है. इसी घनी आबादी वाले निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में फैली गंदगी के बारे में बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में नरक-1: मोरहाबादी के वाल्मीकि नगर की पहचान बन गयी हैं बजबजाती नालियां
इलाके में हैं कई बस्ती
इस इलाके में कई छोटी, बड़ी बस्ती हैं. जिनमें लाखों लोग रहते हैं. इन इलाकों में मुक्तिधाम के आसपास का क्षेत्र आता है. जिसमें आनंद नगर, विद्या नगर, श्री नगर, जमुना नगर इलाके शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर इलाकों में सफाई का काम नगर निगम ही देखता है. लेकिन इलाके में पांव रखते ही बजबजाती गंदी नालियों से ही शुरुआत होती है. जिसमें अक्सर सुअर लोटते हुए देखे जा सकते हैं. इन नालियों में फैला कचरा और बहते गंदे पानी की बदबू से कोई दो मिनट भी वहां ना रूक पाये.
लेकिन इस इलाके के लोग इसी बदबू और गंदगी के अंबार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. नगर निगम की गाड़ी आती भी है तो सफाई के नाम पर महज कोरम ही पूरी करती है.हालांकि वार्ड पार्षद कुछ दूरी पर ही रहते हैं. लेकिन गंदगी को देखकर आंखें मूंदे रहते हैं. और इलाके के लोग कचरा वहीं फेंकने को मजबूर हैं. गंदगी के इस अंबार को देखते हुए इसे राजधानी का नरक ही कहा जायेगा.
इसे भी पढ़ें – जुमार नदी को भर कर बेचने की तैयारी में जमीन माफिया, प्रशासन बेखबर
सबसे पुराने इलाकों में है ये क्षेत्र
बता दें कि ये इलाका कोई नया मोहल्ला या टोला नहीं है. मुक्तिधाम के आसपास का यह क्षेत्र काफी पहले से ही घनी आबादी वाला रहा था. इन क्षेत्रों में सभी तरह के लोग रह रहे हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोगों में निचले तबके से लेकर मध्यम दर्जे और ऊंचे दर्जे में काम करने वाले लोग भी शामिल हैं. इसके बावजूद इस इलाके की यह दुर्दशा है कि शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है. और कोई सुध लेने वाला भी नहीं है.
वार्ड 27 के आंनद नगर में नरक
आंनद नगर के नाला रोड के गली नंबर-ए/8 के समीप कूड़े का अंबार लगा हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कचरे का अंबार भरा हुआ है और बजबजाती नालियों के बहते गंदे पानी को पारकर गुजरना पड़ता है.
शहर इतना अच्छा होने के बाद भी टाउन में गंदगी भरी है. नगर निगम का कोई भी ध्यान इस तरफ नहीं है और कचरा प्रति दिन बढ़ाता ही जा रहा है.
होल्डिंग टैक्स देने के बाद भी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.इसके अलावा कूड़ादान नहीं होने के कारण चारों तरफ कचरा फैला हुआ है. अगर इसाके में कूड़ादान रखा होता तो ऐसी स्थिती नहीं होती.
इसे भी पढ़ें – पूर्व DGP डीके पांडेय ओर उनकी बहू का विवाद सुलझा