Ranchi: भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने गुरुवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम एवं विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा परिवार की नही बल्कि सभी वर्गों की पार्टी है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही आज तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदू समाज को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश हेमंत सरकार कर रही है.
अभी विश्राम नहीं लेना है
दीपक प्रकाश ने कहा कि अभी विश्राम नही लेना है. एक लक्ष्य पूरा हुआ है दूसरा अभी बाकी है।कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार बनाने के बाद अब झारखंड के ठगबंधन सरकार को भी उखाड़ फेंकना है. हेमंत सरकार ने न केवल विकास को बाधित किया बल्कि राज्य की खनिज संपदा,जल जंगल,जमीन को लूटने और लुटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बेल पर हैं, पर भ्रष्टाचार की कोई शिकन तक नहीं
प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन अभी बेल पर छूटे है लेकिन भ्रष्टाचार की कोई शिकन तक नहीं है. आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने में देर नहीं की. ठगबंधन सरकार ने आदिवासी, दलित, पिछड़े, युवा महिला किसान मजदूर सभी वर्ग को धोखा दिया. युवा आज नौकरी के लिए दर दर भटक रहा. किसान अपने बकाए के लिए तरस रहा. बहन बेटियां घरों में सुरक्षित नही हैं.
राज्य की बदल रही डेमोग्राफी
यह सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों का संरक्षण कर रही. राज्य में पाकिस्तान जिंदाबाद, फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारा लगाने वाले निर्भीक हैं. राज्य की डेमोग्राफी बदल रही. हेमंत सरकार आदिवासी हिंदू समाज को अल्पसंख्यक बनाने,वजूद खत्म करने की साजिश कर रही है. ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही हम चैन की सांस लेने का संकल्प लें.
इसे भी पढ़ें – SC को मिले दो नये जज, CJI ने जस्टिस कोटिश्वर और जस्टिस महादेवन को दिलाई शपथ
Leave a Reply