रांची के रातू में रूपा तिर्की के परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
नामजद FIR के बाद भी पंकज मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के नहीं बुलाया
Ranchi: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिनमंडल रातू स्थित रूपा तिर्की के घर उसके परिजनों से मिलने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी ली. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि रूपा तिर्की के परिजनों से बातचीत करने से यह साफ पता चल रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का ही मामला है. पुलिस पंकज मिश्रा को बचाने में लगी है. नामजद एफआईआऱ होने के बाद भी उसे न तो हिरासत में लिया गया और न पूछताछ के लिए बुलाया गया. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की माटी की बेटी रूपा तिर्की की हत्या की जांच सीबीआई से कराने के लिए झारखंड सरकार अविलंब अनुशंसा करे. भाजपा रूपा को न्याय दिलाने के लिए दृढसंकल्पित है. राज्य सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा करने के 24 घंटे के भीतर हम केंद्र सरकार से जांच हेतु स्वीकृत दिलाएंगे.

दिन में फोन नहीं उठाते, रात 11.30 में कॉलबैक करते हैं एसपी
दीपक प्रकाश ने मामले की जांच को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जो एसपी संदेह के घेरे में हैं उनके नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी लेने के लिए कई बार उन्होंने एसपी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जब उन्होंने राज्यसभा में स्पेशल प्रिविलेज लाने की बात कही तो एसपी ने रात 11.30 बजे फोन की. इतनी रात में फोन करने का क्या औचित्य है.
राज्यपाल को मेल भेजकर बीजेपी सांसद और विधायक करेंगे CBI जांच की मांग
सांसद ने कहा कि इस मामले में हेमंत सरकार की चुप्पी राज्य की जनता देख रही है. जनता जान रही है कि सरकार किसे बचाना चाह रही है, लेकिन बीजेपी अपनी माटी की बेटी को न्याय दिलाकर रहेगा. बीजेपी के सभी सांसद और विधायक राज्यपाल को पत्र मेल कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे. दीपक प्रकाश ने बताया कि उन्होंने पहले ही गृहमंत्री अमित शाह को मेल कर दिया है.
पहले दिन से केस डायवर्ट करने में लगी है साहिबगंज पुलिस- परिजन
वहीं रूपा के परिजनों ने बीजेपी नेताओं से कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. आरोप मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगा है इसलिए जिला पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. परिजनों ने कहा कि उन्होंने एफआईआर में पंकज मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया है, लेकिन अबतक उसे हिरासत में लेना तो दूर पुलिस ने पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया है. उन्होंने कहा कि रूपा की मौत के बाद जब वे लोग साहिबगंज पहुंचे थे उसी दिन से साहिबगंज पुलिस केस को डायवर्ट करने में लग गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिना सिग्नेचर कराये उन्हें सौंप दिया गया.
रूपा तिर्की के परिजनों से मिलने वाले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक, सुरेंद्र महतो और मंजूलता शामिल थे.