Akshay Kumar Jha
Ranchi: 23 मई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास से राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आई है. हमने मृत्यु के आंकड़ों को किसी भी प्रकार से छिपाने का काम नहीं किया है. बल्कि सरकार की तरफ से सही-सही आंकड़े दिए गए हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण से किस तरह निपटें की स्थिति नियंत्रण में हो सके.
लगातार की टीम ने भी मौत के आंकड़ों को जानने की कोशिश की है. पिछले दो हफ्तों में मौत के आंकड़ों का जानने के लिए 74 पंचायतों का दौरा किया. हर पंचायत के मुखिया से बात की. 74 पंचायतों के मुखिया ने बताया कि अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा कोरोना की दूसरी लहर का है. झारखंड में पंचायतों की संख्या 4402 है. अगर 74 पंचायतों से 4402 पंचायतों की तुलना कर आंकड़ा निकाला जाए तो मौत के आंकड़े काफी भयावह होंगे. इससे साबित होता है कि सरकारी तंत्र मौत के सही आंकड़ों तक पहुंचने में सक्षम नहीं है. राज्य सरकार के आंकड़े बता रहे हैं कि 23 तारीख तक राज्य में कुल 4838 लोगों को मौत अब तक हुई है. यह आंकड़े 2020 मार्च से लेकर अब तक के हैं.
ग्राउंड रिपोर्ट से जानें सच
दो हफ्ता पहले बोकारो जिले के बेरमो संवाददाता ने गोमिया प्रखंड में हो रही मौत के आंकड़ों का सच जानने की कोशिश की. 15 पंचायत में जाकर ग्रामीणों और मुखिया से मिल कर आंकड़ों जमा किए. दो हफ्ता पहले बीते 20 दिनों के आंकड़ों का इक्कठा किया. जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले थे. पाया गया कि बीते 20 दिनों में 80 लोगों की मौत हुई है. जबकि वहां के प्रशासन के पास सिर्फ आठ लोगों की मौत का आंकड़ा था.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – Ground Report: गोमिया में 20 दिन में 80 लोगों की मौत, सरकार का आंकड़ा कोरोना से सिर्फ 8 मरे
20 मई को लगातार की टीम ने एक बार फिर से मौत के आंकड़ों को जानने के लिए ग्रामीण इलाके का दौरा किया. बोकारो, धनबाद, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह दुमका, हजारीबाग और देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर मौत के आंकड़ों को इक्कठा किया. पता चला कि 16 गांव में 47 दिन में 128 की मौत हुई. जबकि 1494 लोग बीमार थे.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – Lagatar investigate : झारखंड सरकार कह रही- कम हो रहा कोरोना, हमने पाया 16 गांव में 47 दिन में 128 की मौत, 1494 बीमार
21 मई को एक बार फिर से लगातार की टीम मौत के आंकड़ों को जानने के लिए ग्रामीण इलाकों में निकली. इसबार जामताड़ा, दुमका, देवघर, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और खूंटी के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. हर बार की तरह इस बार का आंकड़ा भी चौंकाने वाला था. पाया गया कि इन ग्रामीण इलाकों में 24 गांव में 47 दिन में 125 लोगों की मौत हुई है और 4103 लोग बीमार हैं.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – Lagatar investigate : झारखंड सरकार कह रही- कम हो रहा कोरोना, हमने पाया 24 गांव में 47 दिन में 125 की मौत, 4103 बीमार
22 मई को एक बार फिर से लगातार की टीम ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. मकसद फिर से मौत के आंकड़ों को जानना था. बोकारो, जामताड़ा, जामताड़ा, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू, धनबाद, हजारीबाग और रामगड़ जिलों का दौरा किया गया. पता चला कि यहां के 20 गांव में 47 दिन में 146 लोगों की मौत हुई है और लोग 1450 बीमार हैं.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – Lagatar investigate : झारखंड सरकार कह रही- कम हो रहा कोरोना, हमने पाया 20 गांव में 47 दिन में146 की मौत,1450 बीमार
Leave a Reply