Koderma : डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में हाई क्लास सेरेब्रल टेस्ट ऑनलाइन क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया. जिसमें दो ग्रुप छठी और नौवीं तथा सातवीं व आठवीं के प्रतिभागियों के बीच मंगलवार शाम 7 बजे से 8:30 बजे के बीच प्रतियोगिता हुआ. बच्चों ने पूरे जोश के साथ इस कंपटीशन एक्टिविटी में भाग लिया. इस एक्टिविटी अधिवेशन का संचालन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, क्विज कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार राना, क्विज मास्टर प्रदीप कुमार, स्कोरर पवन कुमार, टाइम कीपर जी एस पात्रो, कंप्यूटर और तकनीकी सहायक शिक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के प्रयास से हुआ.
सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित खासकर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, फ्रीडम फाइटर और भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गए. जिसमें सबसे पहले और सही उत्तर देने वाला प्रतिभागी चयनित हुए. सभी बच्चे अपनी बौद्धिक व तार्किक क्षमतानुसार प्रश्नों का उत्तर चैटिंग बॉक्स में लिख रहे थे. इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए छठीं और नौवीं के बच्चों में राजवीर सिंह सलूजा नवम बी ने पचास पॉइंट प्राप्त कर प्रथम स्थान, कुमारी श्रेयसी नवम डी 40 पॉइंट प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मनस्वी छठी ए 30 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रही.190 पॉइंट के साथ ग्रुप ए विनर और 170 पॉइंट के साथ ग्रुप बी रनरअप रहा.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : चलकुशा के बरियौन में वन भूमि पर कब्जा कर चलाया जा रहा निजी स्कूल
प्राचार्य ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ऑनलाइन क्विज कंपटीशन में बच्चों की सहभागिता व प्रश्नों का उत्तर देने में उत्साहित प्रतिभागियों को देखकर अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्टिविटी के आयोजन से बच्चों के सामान्य ज्ञान और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. साथ ही उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है. वे आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे. कहा कि आने वाले समय में अन्य विषयों में भी क्विज कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए सभी बच्चे अभी से तैयारी में जुट जाएं.
प्राचार्य ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को सुबह की असेंबली में सर्टिफिकेट और सील्ड दिया. साथ ही उन बच्चों का भी उत्साह वर्धन किया, जिन्होंने प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रश्नों का उत्तर दिया. साथ ही शिक्षकों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें-ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू समेत कोडरमा की दो खबरें
Leave a Reply