Advertisement

हाईकोर्ट ने 4 महीनों में निपटाए 19928 केस, जस्टिस संजय द्विवेदी ने निष्पादित किए सबसे ज्यादा मामले

Vinit Abha Upadhyay Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट में पिछले चार महीनों में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आई है. 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक हाईकोर्ट ने कुल 19028  मामलों का निष्पादन किया जिसमें सिविल और क्रिमिनल नेचर के मामले शामिल हैं. 1 जनवरी 2024 को हाईकोर्ट में सिविल नेचर के कुल 38445 मामले लंबित थे, वहीं क्रिमिनल नेचर के कुल 47148 मामले सुनवाई के लिए लंबित थे. लेकिन 30 अप्रैल तक हाईकोर्ट ने सिविल नेचर के 6942 मामले सुनवाई के बाद निष्पादित कर दिए. वहीं क्रिमिनल नेचर के 12286 मामले सुनवाई के बाद निष्पादित कर दिए गए. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 16918 था. हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी की गई चार माह की रिपोर्ट में सभी जजों द्वारा सुने गए मामलों और उनके द्वारा निष्पादित किए गए मामलों की संख्या भी जारी की गई है. जिसके मुताबिक, हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने पिछले चार महीने में झारखंड हाईकोर्ट में सबसे ज्यादा मामलों का निष्पादन किया है. उन्होंने 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक कुल 3402 मामले निष्पादित किए हैं. वहीं उनके बाद सबसे ज्यादा केस निष्पादित करने वाले न्यायाधीश राजेश कुमार हैं. जिन्होंने इस अवधि में 3106 मामले निष्पादित किए हैं. लंबित मामलों के निष्पादन के ये आंकड़े तब हैं, जब हाईकोर्ट में फिलहाल सिर्फ 19 न्यायधीशों की बेंच ही बैठ रही है. जबकि हाईकोर्ट में बेंच की टोटल संख्या 25 है. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-will-be-turned-upside-down-this-is-not-gujarat-but-jharkhand-supriyo/">बीजेपी

को उल्टा कर सीधा कर दिया जाएगा, यह गुजरात नहीं झारखंड है : सुप्रियो
[wpse_comments_template]