पर आरोप लगा सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही भाजपा, जनहित याचिका दायर
मामला सामने आते ही लालू को वापस किया गया था पेईंग वार्ड में शिफ्ट
यहां बता दें कि जेल में रहते हुए लालू यादव को मिल रही सुविधाओं और उनके एवं उनके समर्थकों द्वारा कथित तौर पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का मामला सामने आया था. गौरतलब है कि पिछले दिनों मीडिया में लगातार">https://lagatar.in/">लगातारइस तरह की खबरें आ रही थी कि लालू प्रसाद यादव जेल में रहते हुए भी लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
जेल मैनुअल की का उल्लंघन कर रहे थे. इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लालू प्रसाद यादव की ओर से कथित तौर पर बिहार के एक विधायक को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी. जिसके बाद भाजपा के एक नेता ने झारखंड हाइकोर्ट में पीआइएल भी दाखिल किया था. इस मामले को लेकर बढ़ते राजनीति विवाद को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को रिम्स के डायरेक्ट के केली बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में वापस शिफ्ट कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/vidhan-sabha-speaker-again-sent-notice-to-babulal-asked-why-should-there-not-be-action-under-the-anti-defection-law/10699/">विधानसभा
अध्यक्ष ने बाबूलाल को फिर भेजा नोटिस, पूछा – क्यों नहीं हो दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई?