Ranchi : हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक शनिवार को पहाड़ी बाबा के दर्शन करने पहुंचे. पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. न्यायाधीश ने मुख्य मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर आरती उतारी. पुजारी पिंटू और मनिकांत पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अनुष्ठान कराया. मौके पर हाई कोर्ट के संजीव झा, राजीव चौरसिया, ए कुमार पांडेय, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, मंदिर प्रबंधक समिति के राजेश कुमार, बादल सिंह, संस्थापक सदस्य दयाशंकर शर्मा बंटी मौजूद थे.
जस्टिस एसएन पाठक ने मंदिर परिसर का जायजा लिया
जस्टिस एसएन पाठक ने लौटने के दौरान मंदिर परिसर का जायजा लिया. दयाशंकर शर्मा ने उन्हें मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी. दयाशंकर ने बताया कि माननीय न्यायाधीश ने पहाड़ी मंदिर की प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार रखने की बात कही. राजेश ने बताया कि मंदिर के विकास को लेकर उन्होंने समिति से मिलने के लिए समय भी सुनिश्चित किया है.
Leave a Reply