Ranchi: हिंदपीढ़ी इलाके में अवैध हथियार की तस्करी की सूचना पर पुलिस में जमीन कारोबारी अब्दुल रशीद के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 9 एमएम पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया गया है. हथियार बरामद होने के बाद पुलिस की टीम ने अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने हथियार बरामद होने की पुष्टि की है.
घर के एक्वेरियम में छिपा रखा था अवैध पिस्टल
पुलिस को सूचना मिली थी कि अब्दुल रशीद के घर से अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना पर हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञानरंजन ने अब्दुल रशीद के घर पर छापेमारी की. अब्दुल रशीद के घर के एक्वेरियम के पीछे छिपा कर रखा गया अवैध पिस्टल बरामद किया गया. अब्दुल रशीद पेशे से जमीन कारोबारी है. अवैध हथियार को लेकर पुलिस की पूछताछ में रशीद ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. पुलिस की टीम उसे लगातार पूछताछ कर रही है.