Ranchi :11 नवंबर को सरना धर्म कोड संबंधी प्रस्ताव पारित करने के लिए झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद भी अभी से ही आने लगे हैं. झारखंड राज्य गठन के बाद का यह पहला ऐतिहासिक अवसर है. राजधानी में भी समस्त सरना आदिवासी समाज और आदिवासी संस्कृति सरना धर्म रक्षा अभियान के धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुयी. जिसमें कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में 11 नवंबर को एक त्योहार की तरह मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर राज्य में क्या-क्या होगा, इस पर एक नजर :
- 11 नवंबर सुबह 9:00 बजे से राजधानी रांची में कार्तिक उरांव चौक हरमू से बिरसा चौक तक मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों के स्वागत के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा.
- 11 नवंबर को प्रस्ताव पारित होते ही राज्य भर में सभी आदिवासी घरों में सरना झंडा फहराया जाएगा. साथ ही इसे एक त्योहार की तरह मनाया जायेगा.
- 11 नवंबर को राज्य में ढोल, नगाड़ा, मांदर बजाया जायेंगे साथ ही नृत्य संगीत के भी कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
- 11 नवंबर को राज्य के प्रत्येक चौक-चौराहों विभिन्न संगठनों द्वारा विजय जुलूस का भी आयोजन किया जायेगा.