NewDelhi/Mumbai : भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए लगातार निराशाजनक खबरे आ रही हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से गौतम अडानी को जो झटका लगा है, उससे हाल फिलहाल उन्हें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आज बुधवार को अडानी की नेटवर्थ में फिर बड़ी गिरावट आयी है.

Gautam Adani slips to 15th in global rich list
Read @ANI Story | https://t.co/LJqz18WH2U#GautamAdani #AdaniEnterprises #AdaniGroup pic.twitter.com/Gms65sZLrP
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
इसे भी पढ़ें : अडानी ग्रुप के शेयरों में लोअर सर्किट लगा, अडानी एंटरप्राइजेज में 25 फीसदी की गिरावट
अडानी समूह सुर्खियों में रहा
खबर है कि वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 15वें नंबर पर जा पहुंचे हैं. आज एक तरफ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया जा रहा बजट चर्चा में था, तो दूसरी तरफ अडानी समूह सुर्खियों में रहा.
इसे भी पढ़ें : बजट के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1133 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के करीब
अडानी के साम्राज्य में सुनामी एक सप्ताह पहले आयी
बता दें गौतम अडानी के साम्राज्य में सुनामी महज एक सप्ताह पहले ही आयी है. Hindenburg ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कर्ज को लेकर कई तरह के नकारात्मक दावे किये गये थे. इस रिपोर्ट के चर्चा में आते ही Adani Group के निवेशकों में हड़कंप मच गया. उनके सेंटिमेंट पर ऐसा असर पड़ा कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गये. गिरावट का सिलसिला तब से अब तक लगातार जारी है.

गौतम अडानी का नेटवर्थ हर रोज खाली हो रहा है
शेयरों में जारी गिरावट के चलते गौतम अडानी का नेटवर्थ हर रोज खाली हो रहा है. जान लें कि मंगलवार को ही अडानी Top-10 Billionaires की लिस्ट से बाहर हुए थे. आज वे लुढ़क कर 15वें पायदान पर पहुंच गये हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में पिछले 24 घंटे में 13.1 अरब डॉलर की गिरावट आयी है. अब उनकी कुल संपत्ति महज 75.1 अरब डॉलर रह गयी है.

