LagatarDesk: होली के इस खास मौके पर हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में रौनक रही. बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल Genelia-Ritesh और Meera-Shahid ने भी होली में खूब मस्ती की. दोनों ने अपने अपने पार्टनर्स को काफी रोमांटिक अंदाज में रंग लगाया. दोनों कपल ने अपनी अपनी होली वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘भूल-भुलैया 2’ के सेट से छोटा पंडित और Kartik Aryan ने फैंस को की स्पेशल तरीके से होली विश
अपने तरीके से अपने त्यौहार को स्पेशल बनाइये: Genelia
Ritesh Deshmukh और Genelia D’Suza ने इंस्टाग्राम पर काफी शानदार वीडियो शेयर की है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना भी बज रहा है. वीडियो को Genelia ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और बहुत सारे रिएक्शन भी दे रहे हैं. Genelia ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपने तरीके से अपने त्यौहार को स्पेशल बनाइये.
View this post on Instagram
Shahid Kapoor की पत्नी Meera Kapoor ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक शानदार और कलरफुल वीडियो शेयर की है. वीडियो में कोई साउंड नहीं है. इस वीडियो में Meera और Shahid दोनों के ही चेहरों पर अलग-अलग रंग का गुलाल लगा हुआ है.
View this post on Instagram
टेलीविजन के कई कपल्स ने सेलीब्रेट की पहली होली
वहीं दूसरी तरफ जिन कपल्स ने 2020 में शादी की उन्होंने इस बार अपनी पहली होली सेलिब्रेट की. सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर होली मनाते हुए कई फोटोज और वीडियोज शेयर किये हैं.
इंडियन आइडल की जज और सिंगर Neha Kakkar की ये होली काफी स्पेशल रही. उन्होंने अपनी पूरी फैमिली के साथ इस होली को सेलिब्रेट किया. Rohanpreet और Neha की ये शादी के बाद पहली होली थी. एक्ट्रेस Neeti Tylor ने भी पति Parikshit Bawa के साथ होली सेलीब्रेट की.
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट रहे Balraj Syal ने भी पत्नी Deepti Tuli के साथ पहली होली सेलिब्रेट की. बलराज अगस्त 2020 के महीने में शादी के बंधन में बंधे थे.
इसे भी पढ़ें: अनोखी इंजीनियरिंग : बिना बताये 4 मीटर कम कर दी कुसई टंकी की ऊंचाई, 13 फीसदी वाटर कनेक्शन कम हुआ, 11 हजार आबादी प्रभावित
कोरियोग्राफर Punit Pathak के लिए भी ये होली रही स्पेशल
डांसर और कोरियोग्राफर Punit Pathak के लिए भी ये होली स्पेशल रही. उन्होंने पत्नी Nidhi Muni Singh संग होली मनायी. फोटोज शेयर करते हुए Punit ने लिखा- ‘सभी को हैप्पी होली. खुश और सुरक्षित रहिये’.
टीवी एक्टर Karanveer Mehra ने दिल्ली में फैमिली संग होली मनाई. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस होली के मौके खास बनाया. Karanveer Mehra की शादी इसी साल 24 जनवरी 2021 को हुई है.
View this post on Instagram