Kolkata : पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह बांकुड़ा जिले में पार्टी की सांगठनिक बैठक के बाद एक आदिवासी परिवार के घर गये. तुरडीह गांव में आदिवासी समुदाय के विभीषण हांसदा के घर दोपहर का भोजन किया. अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता थे.
आदिवासी परिवार ने शाह के स्वागत के लिए की विशेष तैयारी
अमित शाह के साथ सभी नेताओं ने आदिवासी परिवार के घर का बना खाना खाया, इससे पहले परिवार ने अमित शाह के स्वागत के लिए विशेष तैयारी कर रखी थी. शाह के भोजन के मेनू में भात, दाल, पोस्तो, चटनी, मिठाई समेत बंगाल की प्रसिद्ध मिष्टि दही परोसी गई.
शुक्रवार को कोलकाता के राजारहाट में मतुआ समुदाय के घर शाह करेंगे भोजन
बांकुड़ा के बाद अमित शाह कोलकाता के राजारहाट में मतुआ समुदाय के परिवार के यहां भोजन करेंगे वहां उनके मेनू में भात, रोटी, छोला, मूंग दाल, बैंगन भाजा, शुक्तो, चटनी और गुड़ का पायस शामिल होगा.
बंगाल में पहले भी आदिवासी के घर भोजन कर चुके हैं शाह
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब अमित शाह ने किसी गरीब की कुटिया में भोजन किया हो, इससे पहले वर्ष 2017 में भी बतौर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उत्तर बंगाल के नक्सलबाड़ी में एक आदिवासी परिवार के घर भोजन किया था. हालांकि उसके अगले दिन ही वह आदिवासी परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया था.