हाईजैक किये जाने की पुष्टि करते हुए इजरायली रक्षा बलों ने एक्स पर पोस्ट किया,दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूतीयों द्वारा एक मालवाहक जहाज का अपहरण दुनिया के लिए एक बहुत ही गंभीर घटना है.
New Delhi : तुर्की से भारत आ रहे एक मालवाहक जहाज को लाल सागर में हाईजैक कर लिये जाने की खबर है. जहाज को यमन के हूती विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया है. खबरों के अनुसार जहाज पर विभिन्न देशों के चालक दल के लगभग 50 सदस्य सवार हैं. हाईजैक किये जाने की पुष्टि करते हुए इजरायली रक्षा बलों ने एक्स पर पोस्ट किया,दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूतीयों द्वारा एक मालवाहक जहाज का अपहरण दुनिया के लिए एक बहुत ही गंभीर घटना है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
The hijacking of a cargo ship by the Houthis near Yemen in the southern Red Sea is a very grave incident of global consequence.
The ship departed Turkey on its way to India, staffed by civilians of various nationalities, not including Israelis. It is not an Israeli ship.— Israel Defense Forces (@IDF) November 19, 2023
Statement by Prime Minister’s Office:
Israel strongly condemns the Iranian attack against an international vessel.
The ship, which is owned by a British company and is operated by a Japanese firm, was hijacked with Iran guidance by the Yemenite Houthi militia.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) November 19, 2023
जहाज पर विभिन्न देशों के नागरिक कार्यरत हैं, उसमें कोई इजरायली नहीं हैं
जहाज भारत जाने के लिए तुर्की से रवाना हुआ था. उसमें विभिन्न देशों के नागरिक कार्यरत हैं. उसमें कोई इजरायली शामिल नहीं हैं. वह इजरायली जहाज नहीं है एक हूती अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि हम एक इजरायली मालवाहक जहाज को यमनी तट पर ले गये. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, तटीय शहर होदेइदा में एक सूत्र ने कहा कि जहाज को बंदरगाह शहर सालिफ़ में ले जाया गया है.इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पोस्ट किया, जहाज पर यूक्रेनी, बल्गेरियाई, फिलिपिनी और मैक्सिकन सहित विभिन्न राष्ट्रीयताओं वाले 25 चालक दल के सदस्य हैं. जहाज पर कोई इजरायली नहीं है.
जहाज का स्वामित्व आंशिक रूप से इजरायली टाइकून अब्राहम उंगर के पास है
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार बहामन-फ्लैग्ड जहाज एक ब्रिटिश कंपनी के तहत पंजीकृत है. उसका स्वामित्व इजरायली टाइकून अब्राहम उंगर (आंशिक रूप से) के पास है. बता दें कि ईरान समर्थित हूतीयों ने लाल सागर में इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बनाने की कसम खायी है. इस माह की शुरुआत में विद्रोहियों के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित हूती सैन्य बयान के अनुसार यमनी सशस्त्र बल ने इस बात की पुष्टि करते हैं कि जब तक इजरायली आक्रामकता बंद नहीं हो जाती, तब तक वे मिसाइल और ड्रोन हमले जारी रखेंगे.9 साल पहले 2014 में हूतीयों ने यमन की राजधानी सना पर कब्ज़ा कर देश के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था. इससे पूर्व हूतीयों ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में हमले किये थे.