Ranchi : राजधानी रांची में छठ पूजा को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. छठ पूजा में व्रती सूर्य देव की उपासना करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, छठ माता को सूर्य देवता की बहन माना जाता है. कहते हैं कि सूर्य देव की उपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती हैं और मन की सभी मुरादें पूरी करती हैं. इससाल कोरोना महामारी के बीच 20 नवंबर से शुरू होगा छठ महापर्व. राजधानी रांची में छठ को लेकर कैसी छठ घाटों पर साफ-सफाई और कैसी होगी व्यवस्था. छठ पूजा को लेकर कितने तैयार हैं रांची के छठ घाट, देखिये इन तस्वीरों के जरिए…
रांची के अरगोड़ा तालाब की तस्वीर. इसमें आप देख सकते हैं छठ को लेकर नगर निगम की ओर तैयारी शुरु कर दी गई है. हालांकी अभी और सफाई की जानी बाकी है. यहां भी बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु पहुंचते हैं.