Ranchi : हजारीबाग में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जिले के आयुक्त आवास के सामने से एक नवजात का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया है. शव को कुत्तों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया गया है. कुत्ते झाड़ियों से घसीट कर शव को सड़क तक ले आये. मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की नजर जब शव को नोचते कुत्तों पर पड़ी तो फिर इसकी सूचना गश्ती पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गयी. इसके बाद मुर्दा कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद को बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार का सभी न्यूज पोर्टल को आदेश, एक माह के भीतर दें मालिकान हक की जानकारी
शव की स्थिति बेहद खराब
शव की स्थिति बेहद खराब थी. नवजात का सिर और एक हाथ गायब था. संभवत कुत्तों ने नोच लिया था. नवजात के शव को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. मोहम्मद खालिद ने बताया कि शव बच्चे का था. ऐसी संभावना है कि प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई होगी और फिर नर्सिंग होम द्वारा ही शव का दाह संस्कार न कर उसे झाड़ी में फेंक दिया गया होगा.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: 11 साल की नाबालिग से की अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार