इस वर्ष शुष्क हवा रही गायब, दक्षिण पूर्वी हवा की मौजूदगी से बढ़ी उमस
Ranchi: राजधानी समेत राज्य में इस बार उमस की गर्मी लोगों को ज्यादा सता रही है. मई महीने का तापमान अन्य वर्षों की तुलना में कम रहने के बावजूद लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान हैं. 36 से 37 डिग्री तापमान में भी लोग पसीने से तरबतर हैं. पहली बार लोगों को ऐसी गर्मी का लगातार सामना करना पड़ रहा है. रांची का सर्वोच्च अधिकतम तापमान इस महीनें 37.8 डिग्री (एक मई को) दर्ज किया गया. जबकि पिछले वर्षों के दौरान इस महीनें का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रहा है. 15 मई 2017 को रांची का तापमान तो रिकार्ड 43.2 डिग्री तक पहुंच गया था.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रांची में मई के महीने में शुष्क और पछुवा हवा सामान्य रूप से बहती है. लेकिन हवा का प्रभाव इस बार नहीं के बराबर रहा है, बारिश कम हुई. आसमान में आंशिक बादल छाए रहे और अधखिली धूप भी रही. सूर्य धरती के सीधे में आ गई है. दक्षिण पूर्व से आनेवाली नम हवा के कारण चिपचिपी उमस की स्थिति बन गई है. जबकि शुष्क गर्म और पछुवा हवा के प्रभाव से उमस की गर्मी नहीं होती. लेकिन गर्म लहर (लू) का प्रकोप बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना बाद RMC कर्मी दे रहे दर्द, कह रहे जिनका निधन हुआ है, “उनकी पत्नी को लाओ तभी बनेगा डेड सर्फिकेट”
पिछले साल भी मई महीने के दौरान प्री-मानसून का जोर रहा था और बारिश भी औसत से अच्छी हुई थी. लेकिन इस बार कमोबेश हर दिन मौसम बदलाव के बावजूद बारिश नहीं हुई. पिछले साल एक मार्च से लेकर 20 मई तक केवल राजधानी में 206.9 मिमी बारिश की तुलना में इस वर्ष अभी तक मात्र 82.6 मिमी बारिश हुई है.
मई में रांची का अधिकतम तापमान
तारीख अधिकतम तापमान
22 मई 2020 38.4
9 मई 2019 41.8
7 मई 2018 40.5
15 मई 2017 43.2
23 मई 2016 41.6
25 मई 2015 41.7
23 मई 2014 39.8
10 मई 2013 41.5
26 मई 2012 42.0
14 मई 2011 42.4
26 मई 2010 41.7
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवातीय तूफान
ताउते तूफान अभी पूरी तरह से समाप्त भी नहीं हुआ कि बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवातीय तूफान बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसका सीधा असर झारखंड पर भी पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अंडमान सागर के उत्तरी हिस्से से लेकर खाड़ी के मध्य हिस्से तक एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. 22 मई तक इसके गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 24 मई को यह चक्रवातीय तूफान में परिवर्तित हो जाएगा. पूर्वानुमान के मुताबिक यह तूफान उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. 26 मई को यह उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा. मौसम केंद्र रांची ने इसे लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 26 मई को राजधानी रांची समेत राज्य में भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की मीटिंग में शामिल हुईं ममता बनर्जी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, हमको बोलने नहीं दिया गया