Search

हंटरगंजः 57 पोषण सखी के बीच श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने नियुक्ति पत्र का किया वितरण

Chatra: राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने 57 पोषण सखी के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. हंटरगंज ब्लॉक कैंपस मैदान में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. संबोधित करते हुए मंत्री भोक्ता ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सभी लोग परेशान रहें. विकास के काम में काफी बाधा उत्पन्न हुआ है. 2020 काफी परेशानियों से भरा रहा. सड़क, शिक्षा की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गया है. लेकिन अब 2021 विकास का वर्ष होगा.

इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-dgp-orders-sp-of-all-districts-to-take-action-against-those-spreading-rumors-on-social-media/19563/">रांची:

डीजीपी का सभी जिलों के एसपी को आदेश सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ करें कार्रवाई

लोगों को दिया सरकारी योजना का लाभ

सभा को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि सहायक सेविका सह पोषण सखी नियुक्ति राज्य के नौनिहालों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान उन्होंने 57 सहायक सेविका सह पोषण सखी के बीच नियुक्ति पत्र और 30 गरीब मजदूरों के बीच शर्ट पैंट.  33 लोगों को राशन कार्ड एवं 7 पीएम आवास लाभुकों को बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इसे भी देखें-     

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp