Piyush panday
Hydernagar : हुसैनाबाद अनुमंण्डल क्षेत्र के पलामू प्रमंडल में चर्चित महुडंड पंचायत क्षेत्र टिपुल्सवाद व माओवादियों के गढ़ के रूप में विख्यात था. उक्त क्षेत्र में लोग जाने में भी हिचकते थे. किंतु वहां पुलिस पिकेट निर्माण होने के बाद महुडंड पंचायत क्षेत्र के लोग आज भी आदिम युग मे जीने को विवश हैं. महुडंड पंचायत मुख्यालय में 12 वर्ष पूर्व पंचायत में उपस्वाथ्य केंद्र का निर्माण लाखों रुपये लगाकर निर्माण किया गया था. किंतु उपस्वास्थ्य केंद्र में अब तक न तो चिकित्सक की पदस्थापना हुई थी न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी जाते हैं. वहां के लोग इलाज के लिए 25 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद अनुमंण्डल अस्पताल या हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पगदंडी के सहारे आने को विवश हैं.
इसे भी पढ़ें-आरपीएन के जाते ही इस्तीफे का दौर! कांग्रेस प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
जनप्रतिनिधियों का विकास से कोई वास्ता नहीं
क्षेत्र के समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी शिव शंकर यादव, प्रवेश दास, पाली विष्वकर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार व छत पर घास उग गयी है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लगातार दो कार्यकाल से पंचायत के मुखिया बिगनी देवी व विजय यादव इस क्षेत्र से जीतते रहे. किंतु उन्हें न तो पंचायत के विकास से कोई मतलब रहा है न ही क्षेत्र के गरीब गुरबों के लिए कोई व्यवस्था की गयी. ग्रामीण शिवशंकर यादव ने पूर्व में भी इसकी शिकायत जिला के उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए सबसे बहुमूल्य चीज स्वास्थ्य सुविधा का मुहैया कराना है.
इसे भी पढ़ें-दुमका में मंगलवार को 179 करोना पॉजिटिव पाये गये
एक दर्जन गांवों में स्वास्थ्य सेवा नहीं
किंतु स्वास्थ्य सेवा विहीन महुडंड पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग रहने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण की अगर अचानक रात में तबीयत खराब हो जाती है तो उन्हें अस्पताल जाते जाते रास्ते मे ही दम तोड़ देते हैं. कई बार ग्रामीण इसकी आवाज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की कानो तक पहुंचाया. किन्तु महुडंड पंचायत के ग्रामीणों के लिए अब तक किसी ने संज्ञान नही लिया. उन्होंने कहा कि जब से महुडंड में पुलिस पिकेट का निर्माण कराया गया . तबसे क्षेत्र के लोग भय मुक्त रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-हैदरनगर पंसा मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर, बारिश से स्थिति और भी खराब, लोगों का चलना मुश्किल

घोषणा का अब तक पालन नहीं
उन्होंने कहा कि तत्कालीन उपायुक्त अमित कुमार, पलामू पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा ने इस क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी विकास योजनाओं को आदिम जनजाति के लोगों तक पहुंचाने का वादा किया था. किन्तु अब तक उक्त घोषणा का पालन नहीं हो सका. ग्रामीण बताते हैं कि अगर अविलंब महुडंड में स्वास्थ्य सुविधा बहाल नही की गयी तो यहां की जनता अनुमंण्डल मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन को बाध्य होगी. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व पलामू संसद के विरुद्ध भी नाराजगी जाहिर की. कहा कि सांसद व विधायक केवल अपने ही विकास में जुटे हैं. वह जनता का कभी भला नहीं सोच सकते.