Hussainabad, Palamu : एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. पंचायत स्तर पर एनसीपी को मजबूत करने में कार्यकर्ता जुट गए हैं. शुक्रवार को एनसीपी के पिपरा प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान की उपस्थिति में सरैया पंचायत के सरैया में सर्वसम्मति से पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इससे पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन की मजबूती का संकल्प लिया
इसे भी पढ़ें :स्मार्ट सिटी रांची : 22 विस्थापित परिवारों को मिला 10-10 डिसमिल जमीन का पर्चा
सर्वसम्मति से पंचायत कमेटी का गठन
सर्वसम्मति से पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसमें सरैया पंचायत प्रभारी उदय सिंह, पंचायत अध्यक्ष दिनेश पासवान, सचिव जोगेंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक, उपाध्यक्ष रमेश राम, उपाध्यक्ष-महेंद्र पाल, युवा अध्यक्ष सागर सिंह, युवा सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष रामजी भियाँ, अल्पसंख्यक अध्यक्ष ललू अंसारी, तेंदुई पंचायत प्रभारी- विजय सिंह. पंचायत अध्यक्ष- सुरेंद्र राय, सचिव- जय सिंह, कोषाध्यक्ष- चांदेव यादव, उपाध्यक्ष- विजय सिंह, युवा अध्यक्ष- अनिल पासवान, सचिव- विशाल पासवान, उपाध्यक्ष- लालबाबू सिंह, युवा कोषाध्यक्ष- संजय राम को चुना गया.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग: वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल को मिली हरी झंडी, 11 जून को किया जाएगा ट्रायल