Ranchi: राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण करने रांची सिविल कोर्ट पहुंचे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने जय जगन्नाथ के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि रांची सिविल कोर्ट में आकर काफी अच्छा लगा. झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष और रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए काफी मेहनत की. बार का इतना स्नेह मिला अभिभूत हूं. बार और बेंच परिवार एक ही परिवार है. मैंने वकालत से न्यायिक जीवन की शुरुआत की थी, रिटायर होने के बाद वापस वकालत करूंगा. लोक अदालत में वादी-प्रतिवादियों को कम समय में न्याय मिलता है. लोगों को समय पर न्याय मिलेगा, तभी न्यायिक व्यवस्था का सही इस्तेमाल माना जाएगा. लोक अदालत में वकीलों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं हाईकोर्ट के न्यायाधीश और झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने लोक अदालत को त्वरित और सुलभ न्याय का माध्यम बताया. कार्यक्रम के दौरान लोक अदालत के लाभुकों के बीच सभी न्यायाधीशों ने चेक का वितरण किया. वहीं लोक अदालत के दौरान पारिवारिक विवाद खत्म कर दुबारा एक हुए दो जोड़ों को चीफ जस्टिस ने उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें –रांची सिविल कोर्ट पहुंचे चीफ जस्टिस विद्युत, जस्टिस सुजीत और जस्टिस द्विवेदी, लोक अदालत का किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]