में 13 मई को मतदान, डीसी ने कहा- सभी तैयारियां पूरी
तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं : मनीष जायसवाल
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं. सभी लोगों की किस्मत बदलेगी. कहा कि इन 70 दिनों में मैं हजारीबाग सदर के अलावा मांडू, बरही, बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग, हर तबके के लोगों से रू-ब-रू हुआ और उनकी समस्याओं को करीब से जाना. मन में यही संकल्प है कि अगर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका दिया, तो जिस तरह बतौर विधायक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का विकास कर कायापलट की, वैसे ही पूरे संसदीय क्षेत्र में लोगों की परेशानियां दूर करूंगा. रोजी-रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और हर हाथ को काम मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी संसदीय क्षेत्र आगे बढ़ेगा. संसाधनों का सही इस्तेमाल कर प्रगति की गाथा लिखेंगे. विस्थापन का मुद्दा अब दबेगा नहीं. उन्होंने कहा कि लोग मोदी जी और एनडीए गठबंधन की सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. उनकी उम्मीदों को हम कैसे तोड़ सकते हैं. स्वच्छ राजनीति से देश को दुनिया के मानचित्र पर विश्वगुरु बनाने का सपना विश्व की सबसे बड़ी पार्टी एनडीए गठबंधन ही कर सकती है. उन्होंने मोदी सरकार के अब तक किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया और भविष्य का विजन भी बताया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव महापर्व है. जिस पर देश को गर्व है. इस बार दिनभर मतदान है. अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. हर काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दें. तभी देश का लोकतंत्र पहले से कहीं अत्याधिक मजबूत होगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-2-news-including-public-relations-campaign-of-congress-candidate-anupama-singh-in-balliapur/">धनबाद: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का बलियापुर में जनसंपर्क अभियान समेत 2 खबरें [wpse_comments_template]