उन्होंने बिना नाम लिये चीन को कहा कि यदि वे आक्रामक हो सकते हैं, तो हम भी आक्रामक हो सकते हैं. एयरफोर्स चीफ ने यह भी कहा कि 114 राफेल मल्टीरोल लड़ाकू विमान खरीदने की हमारी परियोजना एक गंभीर कंटेंडर है. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-ecls-security-team-seized-20-trucks-carrying-illegal-coal-coal-mafia-henchmen-attacked-and-rescued/20356/">जामताड़ा:We have started the fifth-generation fighter aircraft programme with DRDO under AMCA aircraft project. We would like to add sixth-generation capabilities in that but we would like to first focus on the fifth-generation fighter aircraft: IAF Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria https://t.co/nihwVCsMll
">https://t.co/nihwVCsMll">https://t.co/nihwVCsMll
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1352932992390324224?ref_src=twsrc%5Etfw">January
23, 2021
ECL की सुरक्षा टीम ने जब्त किये थे अवैध कोयला लदे 20 ट्रक, हमला कर छुड़ा ले गए कोयला माफिया के गुर्गे
पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की शुरुआत
आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हमने AMCA एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत DRDO के साथ पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोग्राम की शुरुआत की है. हम इसमें छठी पीढ़ी की क्षमताओं को जोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम पहले 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. मालूम हो कि भारत और चीन के बीच LAC पर काफी समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों में तल्खी जारी है, हालांकि मसला सुलझाने के लिए बातचीत का दौर जारी है. इन सबके बीच भारत ने तेजी से अपनी सैन्य क्षमता का विस्तार करना शुरू किया है. इस कड़ी में हाल ही में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-tamil-nadu-modi-government-threatens-tamil-culture-indias-economy/20316/">राहुलगांधी ने तमिलनाडु में कहा, मोदी सरकार तमिल संस्कृति, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

Leave a Comment