Ranchi : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर कहा है कि “अगर सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा. एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें इसका पालन करना चाहिए. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मैंने इसे कई बार व्यक्त किया है. कार्रवाई की जानी चाहिए.
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के समन पर झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा, "अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना होगा… एक सच्चे नागरिक के रूप में, हमें आज्ञा माननी चाहिए… कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं… pic.twitter.com/A0YSfCAJ2b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024
इसे भी पढ़ें –रांची: CM हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए होंगे उपस्थित
ईडी का है अपना कर्तव्य
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के विरोध पर झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि ईडी का अपना कर्तव्य है और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पार्टी को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए. इससे दोनों राजनीतिक दलों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है. इसकी आवश्यकता नहीं है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हमें ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जाएं.
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर हुए हजारीबाग DC, SDO व नगर आयुक्त, कोर्ट ने कहा- प्रार्थी को दें एक लाख जुर्माना
Leave a Reply