Ranchi: IMA के सचिव शंभू सिंह से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. शंभू सिंह को भगत के नाम से पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि शंभू जी आपको सूचित किया जाता है कि संगठन की ओर से भेजा जा रहा है. आप 24 घंटे के अंदर संपर्क करें, अन्यथा नहीं करने पर अंजाम आपके सामने होगा.
ठेकेदार और कारोबारियों से लगातार मांगी जा रही है रंगदारी
कोरोना काल में भी ठेकेदारों और कारोबारियों से संगठित आपराधिक गिरोह और उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगे जाने की घटनाएं सामने आ रही है. बता दें कि उग्रवादी संगठन ठेकेदारों और कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिए रंगदारी मांगी जा रही है. व्हाट्सएप के वर्चुअल नंबर से अब रंगदारी के लिए और धमकी के लिए कॉल किया जा रहा है. हाल के दिनों में इस तरह के कई ठेकेदार और कारोबारियों से रंगदारी मांगी गयी है. जिनमें धमकी भरे पत्र या फिर वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी गयी है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय में धरने पर बैठी अंबा, आलमगीर मनाकर CM से वार्ता को ले गये
अबतक पीएलएफआई के तीन उग्रवादी हो चुके हैं गिरफ्तार
नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने PLFI एरिया कमांडर तुलसी पाहन समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर चुकि है. गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में तुलसी पाहन, राकेश कुमार दास प्रदीप गाड़ी उर्फ लादेन भी शामिल हैं.
उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगे जाने के मामले
14 नवंबर: धुर्वा स्थित सूर्या टेंट हाउस के मालिक से पीएलएफआइ के दिनेश गोप के नाम पर लेवी मांगी गयी थी. इसके बाद सूर्या टेंट हाउस के मालिक के घर पर फायरिंग भी की गयी थी.
13 नवंबर: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम में रहने वाले कारोबारी कमल भूषण से सहयोग राशि की मांग की गयी थी.
31अक्टूबर: पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप ने धुर्वा के टेंट हाउस कारोबारी संदीप कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने और उनकी दुकान को बम से उड़ाने की धमकी दी. संदीप ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
31 अक्टूबर : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर रांची के अपर बाजार के एक कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.और न देने पर जान से मारने की भी धमकी भी दी गयी थी.
18 अक्टूबर: रांची तुपुदाना स्थित शाकंभरी राइस मिल के संचालक से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी.
22 अक्टूबर : तुपुदाना के कारोबारी प्रवीण कुमार से सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी.
इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला की जांच करेगी सीआईडी