Dhanbad: अवैध कोयला तस्करी के मामले में बंगाल के कोयला कारोबारी लाला समेत 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एक नवंबर को देर रात कार्रवाई करते हुए निरसा और गोविंदपुर से 9 अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया गया था , अवैध कोयला तस्करी मामले में बंगाल के कारोबारी लाला उर्फ अनूप मांजी, अल्लाह रखा, मुंशी हुसैन, राजा, छोटू खान समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा ट्रक चालक, ट्रक मालिकों को भी नामजद किया गया है. इन सभी के खिलाफ निरसा थाना में माइंस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी कार्रवाई
धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से कोयला माफियाओं के संगठित गिरोह द्वारा डिस्को पेपर के आधार पर अवैध कोयले की तस्करी काफी तेजी से किया जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नवंबर को देर रात निरसा से सात और गोविंदपुर से दो अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया था. बताया जाता है कि लाला उर्फ अनूप मांजी पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा कोयला माफिया है. पहली पुलिस ने लाला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसे पहले आज तक कभी भी लाला के खिलाफ कोयला तस्करी का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.