Ranchi : साहेबगंज समेत संथाल परगना इलाके में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग करने से जुड़े केस में रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. शुक्रवार को ईडी के गवाह का बयान खत्म हो गया. विजय हांसदा ने कोर्ट में अपने बयान में कहा कि मैंने सादे कागज में हस्ताक्षर किया है, और यह मैंने इसलिए किया क्योंकि मुंगेरी यादव और अशोक यादव ने मुझे धमकी दी थी और दबाव बनाया था. विजय हांसदा ने आज बचाव पक्ष के द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान यह बयान दिया है. ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार कोर्ट में उपस्थित रहे. पंकज मिश्र की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा मौजूद रहे. प्रेम प्रकाश की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम: भरत प्रसाद की जमानत याचिका पर ईडी कोर्ट में 18 सितंबर को होगी सुनवाई
[wpse_comments_template]