Chouparan : चौपारण में सोमवार की देर रात बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. इस दौरान चालक फरार हो गया. मामले को लेकर बीडीओ ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि तस्कर ट्रैक्टर से बालू की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जीटी रोड पर छापेमारी अभियान चलाया. जिसके बाद अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये छापेमारी आगे भी रहेगी. जो भी आरोपी पकड़े जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बीडीओ ने बताया कि ट्रैक्टर किसका है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जल्द ही पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने कहा कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : दुर्घटना में मौत की खबर पर युवक को तलाशते रहे परिजन
Leave a Reply