Pravin kumar
Ranchi: जल संसाधन विभाग ने Tata Iron and Steel Company Limited (टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड) सहित 16 कंपनियों को नोटिस भेजा है. प्राप्त सूचना के अनुसार आठ कंपनियों को अवैध रूप से चांडिल डैम का पानी बेचने के मामले में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड को नोटिस भेजा गया है. साथ ही वैसे 8 अन्य कंपनियों को भी नोटिस भेज कर यह पूछा गया है कि आप बताएं कि कारखाने की जरूरत के लिए पानी कहां से लेते हैं. सूत्रों के अनुसार करीब 16 कंपनियों को अवैध तरीके से टिस्को पानी बेचता है, इससे टिस्को करीब 15 करोड़ की कमाई करता है. वहीं इससे झारखंड सरकार को मात्र 1 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है.
इसे भी पढ़े : भला हो झारखंड का : टाटा कंपनी जल टैक्स दे रही एक करोड़, पानी बेच कमा रही 15 करोड़
जल संसाधन विभाग की ओर से उन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है, जिसके साथ विभाग का किसी तरह का चांडिल डैम का पानी उपयोग करने के लिए करार नहीं हुआ है. वहीं टाटा कंपनी को इसलिए नोटिस भेजा गया है कि वह अवैध रूप से पानी बेचने का काम कैसे कर रही है.
स्वर्णरेखा डैम डिवीजन दो की ओर से भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि आपको स्वर्णरेखा नदी के चांडिल डैम का पानी बिना सक्षम पदाधिकारी से लिखित अनुमति लिए और जल आपूर्ति के लिए अनुबंध किए बिना पानी का उपयोग कर रहे हैं. इस नोटिस की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर कंपनी का दस्तावेजी विवरण जमा करते हुये स्पष्टीकरण दें.
इसे भी पढ़े : चांडिल डैम से फील गुड : टिस्को, आधुनिक पावर, कोहिनूर स्टील सहित 11 कंपनियों पर करोड़ों का जल कर बकाया

नोटिस में कहा गया है कि अगर आपको पानी की आवश्यकता है तो जल संसाधन विभाग को आवेदन देकर सक्षम पदाधिकारी द्वारा अनुमति (समझौते) के बाद ही पानी का उपयोग कर सकते हैं. गौरतलब हो कि स्वर्णरेखा बहुद्देशीय योजना के तहत बने चांडिल डैम से Down Stream (डैम से बहाव की ओर) 228.86 MCM प्रतिवर्ष पानी छोड़ा जा रहा. जिसका उपयोग Tata Iron and Steel Company Limited स्वयं तो कर ही रही है, साथ ही दूसरी कंपनियों को भी बेच भी रही है.
क्या कहते हैं स्वर्णरेखा डैम डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर
लगातार न्यूज़ से बातचीत में स्वर्णरेखा डैम डिवीजन दो के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कहते हैं, डैम डिवीजन ने 16 कंपनियों को चिन्हित कर नोटिस भेजा है, जो चांडिल डैम का पानी बिना अनुमति के उपयोग कर रहे हैं. साथ ही दूसरी कंपनियों को पानी दे रहे हैं. 15 दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है. साथ ही उन कंपनियों को पानी की आवश्यकता पूरा करने के लिए विभाग में आवेदन देने के लिए भी कहा गया है. अवैध रूप से पानी उपयोग करने वाली कंपनियों पर विभाग नियम सम्मत कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़े : चांडिल डैम से हो रहा किसका भला ! 1398.16 करोड़ का पानी डकार कर बैठी है टाटा समेत कई कंपनियां
जिन कंपनियों को भेजा जा रहा नोटिस
Tata Iron and Steel Company Limited
Tata Motors
Tata Power
Tata Pigment
Tata Ryerson
M/S Tinplate
M/S Tata bluescope
M/S Steet Strip
M/S NML
M/S DVC
M/S I.S.W.P.
M/S Indian cble
JAMIPOL
JEMCO
LINDE
IEL