Ranchi : छठ महापर्व और अन्य त्योहारों में बिहार जाने के लिए रेलवे ने रांची जयनगर स्पेशल ट्रेन के तीन फेरे बढ़ा दिए हैं. रेलवे की इस घोषणा के बाद रांची जयनगर स्पेशल ट्रेन अब चार फेरा लगाएगी. पूर्व में घोषित रांची-जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन की एक दिनी सेवा जारी रहेगी. रांची से यह ट्रेन अब 16, 18, 20 और 21 नवंबर को जयनगर के लिए रवाना होगी. जबकि जयनगर से यह 17, 19, 21, और 22 नवंबर को रांची के लिए रवाना होगी. रांची से 16, 20 और 21 को रवाना होनेवाली स्पेशल ट्रेन की बुकिंग जल्द शुरू होगी.
शाम 4.10 बजे जयनगर के लिए रवाना होगी ट्रेन
रांची से ट्रेन शाम 4.10 बजे जयनगर के लिए रवाना होगी. जबकि जयनगर से यह 17, 19, 21 और 22 को रांची के लिए सुबह 9.00 बजे खुलेगी. 16 और 20 नवंबर को जानेवाली ट्रेन में एक सेकेन्ड एसी, तीन थर्ड एसी और 10 स्लीपर कोच होंगे. जबकि 21 नवंबर को रांची से जयनगर जानेवाली ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी और 15 स्लीपर कोच होंगे.
एक दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का लोगों ने किया था विरोध
इससे पहले रेलवे ने केवल एक दिन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. इसका लोगों ने काफी विरोध किया था. यह ट्रेन 18 को रांची से जयनगर और 19 को जयनगर से रांची के लिए चलायी जानी है. इसस ट्रेन की सीटें भर चुकी है. छठ पूजा से पहले ही इसकी आवाजाही के कारण यात्री संगठन तीव्र विरोध कर रहे थे.
कई संगठनों ने पूजा के बाद तक इसके फेरे बढ़ाने की मांग की थी. खासकर मैथिली संगठनों ने इसका भारी विरोध किया था. विद्यापति स्मारक समिति ने तो फेरे बढ़ाने के लिए रांची स्टेशन में प्रदर्शन करने की घोषणा भी कर दी थी. समिति ने सांसद संजय सेठ से इसके फेरे लगाने की गुहार लगायी थी.
सांसद संजय सेठ ने ट्वीट के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी इन मामलों से अवगत कराया था. रेलवे के इस नयी घोषणा के बावजूद संगठनों में कोई खास खुशी नहीं हैं. संगठनों ने नवंबर के अंत तक इस ट्रेन को चलाने की मांग की थी. रांची जयनगर के अलावा पटना के लिए भी एक अन्य ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन 18 नवंबर को रांची से रात 11.45 बजे पटना के लिए रवाना होगी. पटना से यह 19 नवंबर की सुबह 9.00 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेगी.