LagatarDesk : अगस्त का महीना खत्म हो गया और आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है. हर महीने की पहली तारीख को देश में कई अहम बदलाव होते हैं. सितंबर का महीना भी कई सारे के बदलाव लेकर आया है. आज पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर की कीमत, एचडीएफसी व आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड, फर्जी कॉल और फ्री आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नियम बदल गये. इन नियमों के बदलाव का असर आम आदमी यानी आपकी की जिंदगी और वित्तीय सेहत पर पड़ेगा. इसलिए इन बदलवों के बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है. ताकि आप समय रहते सारे काम पूरा कर लें और परेशानी से बच सकें. आइये आपको बताते हैं कि इन बदलाव और नियम के बारे में.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़े
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में कंपनियों ने महीने की शुरुआत में ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज पहली तारीख से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है. हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है. इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है. वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1802.50 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 1764.50 रुपये थी. मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये हो गयी है, जो अगस्त में 1605 रुपये थी. वहीं चेन्नई में कॉर्मशियल सिलेंडर पहले 1817 रुपये में मिल रहा था, जो अब 1855 रुपये का हो गया है. रांची की बात करें कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1813 से बढ़कर 1851 रुपये हो गये हैं. पिछले महीने कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे. जबकि जुलाई में इसके दाम में 30 रुपए की कमी आयी थी.
फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम
एक सितंबर 2024 से फर्जी कॉल और मैसेज पर सख्ती की होगी. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें. ट्राई ने गाइडलाइन भी जारी की है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने को कहा है. इससे उम्मीद जतायी जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जायेगी. इससे स्पैम कॉल्स की संख्या कम होगी और यूजर्स की सुरक्षा बेहतर होगी. इस कदम से उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलेगी.
एचडीएफसी ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पाइंट की लिमिट तय की
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में आज से बदलाव हो गया है. बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पाइंट की लिमिट तय की है, जिसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं. इसके अलावा आज से यूजर को थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड पाइंट भी नहीं मिलेगा.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहकों को अब 15 दिन में करना होगा क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट
प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम भी आज से बदल गये हैं. नये नियमों के अनुसार, बैंक ने देय न्यूनतम राशि को कम कर दिया है. इसके अलावा अब क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के दिन को 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया गया है. इसके अलावा आज 1 सितंबर 2024 से यूपीआई (UPI) और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए रु पे (RuPay) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे.
14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड कर सकते हैं अपडेट
अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपके पास 14 सितंबर तक का समय है. UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 तय की है. यूजर्स इस तारीख तक ही ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पायेंगे. यानी 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा. हालांकि अभी भी ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको अपडेशन फीस देनी पड़ेगी. बता दें कि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 जून 2024 थी. लेकिन UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया है.