LagatarDesk: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. तिमाही के नतीजे आने के बाद रिसायंस में 4 फीसदी की गिरावट रही. रिलायंस के कारण बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क कर 48600 के नीचे पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट के साथ 14300 के स्तर पर ट्रेंडिंग कर रहा है. बाजार को बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों का काफी सपोर्ट मिल रहा है. अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस आज के टॉप गेनर हैं. ग्लोबल संकतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है.
इसे भी पढ़े:कचड़े गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक
शेयर बाजार के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयरों में तेजी है. वहीं 9 शेयर लाल निशान पर हैं. आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस के शेयरों में 4 फीसदी की मजबूती है. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. साथ ही RIL के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट है.
HDFC, Bajaj Finserv , HDFC बैंक, Axis बैंक, ICICI बैंक और L&T आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल हैं. Asian Paints, Power Grid, ONGC, Nestle India और ITC आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
इसे भी पढ़े:एक हुए वरुण-नताशा, वेडिंग वेन्यू है बेहद खूबसूरत
बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूती
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 11 हरे निशान में दिख रहे हैं. वहीं 1 शेयर लाल निशान पर है. सोमवार को फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तेजी है. वहीं बैंकिंग, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है. ऑटो, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान पर दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़े:दिल्ली एम्स में सुधर रही लालू की सेहत, क्रिटिकल केयर यूनिट में हैं भर्ती