Search

PNB के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, 1 अप्रैल से लागू होंगे नये नियम

LagatarDesk: अगर आपका खाता भी PNB">https://www.pnbindia.in/">PNB

में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. PNB  ने शनिवार शाम में ट्वीट के जरिये ग्राहकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. PNB  ने कहा कि पुराने IFSC">https://bankifsccode.com/">IFSC

और MICR">https://bankifsccode.com/">MICR

कोड को 1 अप्रैल से बदल दिया जायेगा. यानि 31 मार्च के बाद पुराना IFSC और IMCR कोड काम नहीं करेगा. अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो आपको नया IFSC और IMCR कोड लेना होगा. साथ ही ग्राहकों को नया चेकबुक भी लेना होगा. इसे भी पढ़े:भारत">https://lagatar.in/9th-round-of-talks-between-india-and-china15-hour-meeting/20617/">भारत

और चीन के बीच 9 वें दौर की हुई बातचीत, 15 घंटे तक चली बैठक

1 अप्रैल 2020 को PNB में 2 बैंकों का हुआ था विलय

आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 को सरकार ने PNB में Oriental">https://www.obcindia.co.in/">Oriental

Bank  और United">https://www.unitedbank.co.in/english/home.aspx">United

Bank Of India  का विलय हुआ था. PNB में मर्जर के बाद United Bank Of India  और Oriental Bank की सभी ब्रांच अब PNB की ब्रांच के रूप में काम कर रही हैं. बैंक की 11 हजार से अधिक ब्रांच और 13 हजार से अधिक एटीएम पूरे भारत में काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़े:शेयर">https://lagatar.in/impaired-sentiment-of-the-stock-market-sensex-broken-300-points-nifty-also-rolled-below-14300/20623/">शेयर

बाजार का बिगड़ा सेंटीमेंट, Sensex 300 अंक टूटा, Nifty भी 14300 के नीचे लुढ़का

ब्रांच से ग्राहकों को लेने होंगे नया चेकबुक, IFSC और MICR कोड

PNB ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के जरिए इसकी जानकारी दी. बैंक ने कहा है कि Oriental Bank  और United Bank Of India  का पुराना चेकबुक, IFSC और MICR Code 31 मार्च तक ही काम करेंगे. यानी एक अप्रैल से नया कोड और चेकबुक काम करेगा. खाताधारकों को अपने होम ब्रांच से  नया कोड और चेकबुक लेना होगा. ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222 या फिर 18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं. इसे भी पढ़े:कचरा">https://lagatar.in/fire-in-garbage-warehouse-burning-property-worth-millions/20620/">कचरा

गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर हुई खाक

 Non EMV ATM से पैसे नहीं निकाल सकेंगे PNBके ग्राहक

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले PNB ने एक और अहम बदलाव किया था. इसकी भी जानकारी PNB ने ट्वीट के जरिये ही दी थी. 1 फरवरी से PNB के ग्राहक दूसरे एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पायेंगे. PNB ने धोखाधड़ी और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया है. इसे भी पढ़े:एक">https://lagatar.in/varun-and-natasha-got-each-other-the-venue-of-the-wedding-is-very-beautiful/20610/">एक

हुए वरुण-नताशा, वेडिंग वेन्यू है बेहद खूबसूरत

Non EMV ATM क्या है

Non EMV ATM वो एटीएम है जो लेनदेन के दौरान कार्ड नहीं रखते हैं और मैग्नेटिक स्ट्रिप से डाटा को रीड़ करते हैं. वहीं, EMV ATM में कार्ड कुछ सेकेंड के लिए मशीन में ही लॉक हो जाता है. इसे भी पढ़े:दिल्ली">https://lagatar.in/lalus-health-is-improving-in-delhi-aiims-admitted-to-critical-care-unit/20606/">दिल्ली

एम्स में सुधर रही लालू की सेहत, क्रिटिकल केयर यूनिट में हैं भर्ती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp