डीसी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक
Ramgarh: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपूर्ति विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न पैक्सों व एफपीओ को गोदाम उपलब्ध कराने को लेकर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खाली पडे सामुदायिक भवन आदि से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में धान अधिप्राप्ति के तहत किसानों को राशि उपलब्ध कराने के तहत हुए कार्यों की भी समीक्षा की. खाद्य आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पतरातू एवं दुलमी प्रखंड में डोर स्टेप डिलीवरी के तहत कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए दो दिनों के अंदर कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने दो दिनों के उपरांत भी संतोषजनक कार्य नहीं किए जाने पर संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. खाद्य आपूर्ति योजनाओं के तहत लाभुकों को दिए जा रहे हैं लाभ की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ससमय लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, जानिये कौन-कौन बने मंत्री
सफेद राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग करने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत सफेद राशन कार्ड धारियों का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न खाद्य आपूर्ति योजनाओं के सभी लाभुकों का मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इन सबके अलावा बैठक के दौरान वर्तमान रिक्तियों के आधार पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर आपूर्ति विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लोगों को राशन कार्ड के लाभ से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ : पदोन्नति की मांग, सीसीएल के माइनिंग सुपरवाइजरों ने दिया धरना
Leave a Reply