Islamabad : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है. और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार वोट नहीं, बूट के लायक है. बृहस्पतिवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करने के लिए वह सेना से बातचीत करने को तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत बंद कमरे में नहीं, बल्कि लोगों के सामने होनी चाहिए. मगर ऐसी कोई भी बातचीत इमरान खान सरकार को हटाने के बाद ही होगी.
बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ” हम (फौज के साथ) बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा में होगी. साथ में ऐसी वार्ता लोगों के सामने होगी, हम छिपकर वार्ता नहीं करेंगे.”
इसे भी पढ़े –डीजीपी से गुहार के बाद भी एचईसी के सैकड़ों आवास में जमे हुए है कब्जाधारी
पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव से पहले होने वाली सभाओं में मरियम ने कहा कि, ‘सरकार को वोट की जरूरत नहीं,वह बूट के लायक है.’ गिलगिट-बाल्टिस्तान के नगर में उन्होंने कहा कि इमरान सरकार उनके पिता नवाज शरीफ के कार्यकाल में हुए कामों का श्रेय लेना चाहती है. बता दें कि गिलगिट-बाल्टिस्तान में 15 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की गड़बड़ियों के प्रति सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री यहां पर चुनावों में गड़बड़ी करना चाहते हैं और उनके इरादों को सफल नहीं होने देना है. उन्होंने चुनाव आयोग को भी संदेश देते हुए कहा कि वे पीएमएल-एन पार्टी और जनता के वोट के बीच में न आएं.
वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कहा कि सेना की कठपुतली बनी सरकार को सत्ता से बाहर कर देना चाहिए. अब इमरान सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने में मदद करें.
इसे भी पढ़े – गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 208 अंक लुढ़का , Nifty 12650 के नीचे