Bokaro: जय झारखंड मजदूर समाज ने बुधवार को BSL के एडीएम बिल्डिंग के पास विरोध प्रदर्शन किया. मजदूर समाज का आरोप है कि बीएसएल प्रबंधन ने ठेका सफाईकर्मियों को दो महीने से पारिश्रमिक नहीं दिया है.
देखें वीडियो-
प्रदर्शनकारियों ने कूड़ा गाड़ी लेकर मुख्य गेट समेत सड़क को जाम कर दिया. वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सफाईकर्मियों ने बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से इन मजदूरों के सामने भूखमरी का संकट हो गया है. परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. जब तक प्रबंधन इन मजदूरों के खातों में उनका बकाया राशि नहीं डालती है तब तक मजदूर यहां से नहीं हटेंगे.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं
सभी मजदूर यहां जमे रहेंगे
मजदूर समाज ने कहा कि सभी मजदूर गाड़ियों समेत यहां जमे रहेंगे. रात में यहीं भोजन बनेगा. मजदूर खाने के बाद सड़क पर सोएगा. मजदूर समाज ने कहा कि प्रबंधन और ठेकेदार आपसी सहमति बनाकर मजदूरों को बेवकूफ बनाते हैं. उनके बकाए राशि के भुगतान मामले में दोनों एक दूसरे के माथे पर ठीकरा फोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर मजदूरों का बकाया भुगतान करना होगा. अन्यथा आंदोलन तबतक जारी रहेगा जब तक कि मांगे प्रबंधन द्वारा नहीं मान ली जाती हैं.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल
[wpse_comments_template]