Chaibasa : जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिम सिंहभूम के पूर्व उपाध्यक्ष और शैक्षणिक, सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व. अशोक कुमार जैन की जयंती के अवसर पर बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने स्व. जैन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. कांग्रेस परिवार स्वर्गीय अशोक जैन जैसी महान विभूति को अपने बीच न पाकर एक सुनेपन का एहसास करती है. स्वर्गीय जैन का कांग्रेस में योगदान अतुलनीय है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस
पश्चिमी सिंहभूम जिला में दर्जनों शैक्षणिक संस्थान निर्माण सहित खेलकूद एवं सामाजिक क्षेत्र में उनकी जनसेवा की भावना अनुकरणीय है. मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र नाथ ओझा, विकास वर्मा, त्रिशानु राय, राकेश सिंह, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गौंड, कृष्णा सोय, विपिन बिरुली, सिकुर गोप, बब्लू दास, राजेंद्र कश्यप, सनातन संवैया और राजेश कुमार दास आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]