Ranchi: लातेहार के चकला गांव में एक बार फिर से नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी की जानकारी मिली है. पुलिस ने बुधवार को झारखंड जनमुक्ति परिषद नक्सलियों के नाम से छपे दर्जनों पोस्टर बरामद किया है. पोस्टर में हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि कोल ब्लॉक को लेकर विस्थापित परिवार को नौकरी और मुआवजा दिया जाना चाहिये. मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध की बात भी कही गयी है. नक्सलियों की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण में भी दहशत फैल गया है.
इसे भा पढ़ें- क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही EX Gratia Scheme के तहत पैसे
हिंडाल्को को धमकी, जमीन मालिकों को दे सही मुआवजा
इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि चकला कोल ब्लॉक का हिंडाल्को कंपनी ने टेंडर लिया है. इसकी जद में 5 से 6 गांव आएंगे जिसके चलते कई परिवार विस्थापित होंगे। कंपनी जमीन मालिक और रैयत को सही मुआवजा दे और हर घर में नौकरी भी. अगर ऐसा नहीं होता तो कंपनी का बहिष्कार किया जाएगा. पोस्टर में लिखा गया है कि चकला कोल ब्लॉक के 5-7 किलोमीटर के अंतर्गत जितने भी गांव हैं, उन सभी गांव में कंपनी को पानी, बिजली, स्कूल, हॉस्पिटल स्कूल बस और रोड की व्यवस्था करे.
इसे भा पढ़ें-रामगढ़ : चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, चालक व खलासी की मौके पर ही मौत