रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा को नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक करार दिया
बंटवारे में लाखों लोग का खून हुआ
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, राहुल गांधी ने आज खेती का खून नाम से एक किताब प्रकाशित की. कांग्रेस को खून से बहुत प्यार है, खून की दलाली जैसी बात करते रहे हैं. कांग्रेस ने खून का खेल खेला, बंटवारे में लाखों लोग का खून हुआ, वो खून का खेल नहीं है, 84 के दंगों में हजारों सिखों की हत्या हुई क्या वो खून का खेल नहीं है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुलने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता
कांग्रेस नहीं चाहती है कि वार्ता सफल हो
उन्होंने कहा कि कल किसान-सरकार के बीच 10वें राउंड की चर्चा होनी है. आरोप लगाया कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि वार्ता सफल हो. हमारा सीधा सवाल है कि अगर आज देश में किसान गरीब है, तो ये किसकी नीति का परिणाम है. पूछा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की प्रकाश जावड़ेकर का दावा था कि 2009 में एक बार कांग्रेस ने 70,000 करोड़ की कर्ज माफी का ऐलान किया था. पीएम मोदी अब तक किसान सम्मान निधि के तहत 1.19 लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुके हैं. राहुल गांधी पर तंज कसा कि ऐसी अर्थनीति कहां से सीख कर आते हैं, पता है, जब कांग्रेस थी, तब फूड सिक्योरिटी सिर्फ 11 राज्यों में लागू थी. मोदी सरकार ने इसे पूरे देश में लागू किया. कृषि कानून पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एपीएमसी एक्ट कांग्रेस के मेनिफेस्टो का हिस्सा था. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीनने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

Leave a Comment