Kolkata : पश्चिम बंगाल में दूसरे फेज के मतदान से पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गोत्र की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे एक मंदिर गयी. वहां पुजारी ने उनका गोत्र पूछा. मैंने उन्हें बताया कि मेरा गोत्र मां, माटी और मानुष है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना के बाद मुझे त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी की याद आ गयी. वहां भी पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा था और मैंने यही जवाब दिया था, लेकिन मैं आज सभी को बता रही हूं कि मेरा असल गोत्र शांडिल्य है.
#WATCH | They (BJP) have another plan to kill a woman from their own party with goons they have brought from Bihar & UP and put the blame on Bengal. This is their plan: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/KujcL52Xho
— ANI (@ANI) March 30, 2021
मुझे तो कभी गोत्र बताने की ज़रूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं। लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं। ममता बनर्जी अब आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है। उनका हारना तय है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह https://t.co/gpPSDGQAKM pic.twitter.com/nB7TOpFvys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2021
मैं भी गोत्र लिखता हूं, मुझे कभी बताने की जरूरत नहीं पड़ी
इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर हल्ला बोलते हुए कहा, मैं भी गोत्र लिखता हूं, मुझे कभी बताने की जरूरत नहीं पड़ी. कहा कि ममता बनर्जी चुनाव में हार के डर से अपना गोत्र बता रही हैं. उन्होंने ममता पर तंज कसा कि ममता मुझे बात दें कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है.
ममता का आरोप, यूपी और बिहार से गुंडे बुलाती है बीजेपी
ममता बनर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ता की मां शोवा मजूमदार की मौत का आरोप भाजपा के मत्थे मढ़ते हुए कहा कि बीजेपी के पास अपनी पार्टी की एक और महिला की हत्या कराने का प्लान है. कहा कि ये लोग उत्तर प्रदेश और बिहार से लाये गुंडों से महिला की हत्या करवा देंगे और दोष बंगाल पर मढ़ देंगे.
मानसिक संतुलन खो चुकीं ममता : धर्मेंद्र प्रधान
ममता के बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ममता दिमागी संतुलन खो चुकी हैं. नंदीग्राम में वे हार रही हैं, इसलिए दुखी हैं. प्रधान ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को उत्तर प्रदेश से जोड़ना अपनी जिम्मेदारियों से भागने जैसा है.
दीदी को झूठ बोलने की आदत : शुभेंदु अधिकारी
नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ममता बनर्जी को झूठ बोलने की आदत है. वे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं. उन्हें रोजगार और निवेश जैसे मामलों पर बात करनी चाहिए.
राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुईं ममता बनर्जी
नंदीग्राम में मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी प्लास्टर बंधे पैर के साथ करीब 20 दिन बाद व्हीलचेयर से उठ खड़ी हुईं. दरअसल, नंदीग्राम के तेंगुआ में एक रैली के दौरान राष्ट्रगान की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान उनके सहयोगियों ने उन्हें खड़े होने का सुझाव दिया. पहले तो ममता ने खड़े होने में असहजता दिखाई, लेकिन बाद में कुछ लोगों के सपोर्ट से वह खड़ी हुईं और राष्ट्रगान गाया.
बांग्लादेश में पीएम मोदी के मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने को लेकर टीएमसी की चुनाव आयोग से शिकायत