Ranchi : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बुधवार को देश का आम बजट पेश कर दिया. सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इधर बजट के सामने आते ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेसी नेता सह प्रदेश महासचिव संजय पांडेय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि नरेंद्र मोदी जी यह कैसा बजट है. इस बजट में महिलाएं, किसानों व नौजवानों के लिए कोई घोषणाएं और राहत नहीं दी गयी है. अमृत काल के पहले बजट में आम जन को फिर से जुमलों का झुनझुना थमा दिया गया. साथ ही अपने मित्रों के लिए लूट की एक और राह आसान बना दी गयी. संजय पांडेय ने कहा, देश की जनता बहुत जल्द ही भाजपा को करारा जवाब देगी.


इसे भी पढ़ें – हजारीबाग में गरजे जयराम महतो, कहा-नियोजन नीति लागू नहीं हुई तो झुमरा पहाड़ में बनाएंगे सरकार

Subscribe
Login
0 Comments
