Ranchi: पड़ोसी राज्य बिहार में बुधवार को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण में बिहार विधानसभा में कुल वोटरों की संख्याए 2,14,84,787 हैं. जिसमें पुरुष और महिला वोटरों की संख्या क्रमश: 1,12,76,396 और 10,12,89,101 है. वहीं प्रथम चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,066 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 114 है. वहीं पहले चरण में जेडीयू से 35, आरजेडी से 42, बीजेपी से 29, आरएलएसपी से 40, एनसीपी से 21, कांग्रेस से 21, लोजपा से 21 और बीएसपी से 26 उम्मीदवार इस चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे.
झारखंड के 4 जिलों में 48 घंटे शराब की बिक्री पर रोक
बिहार विधानसभा के चुनाव को देखते हुए झारखंड के चार जिलों में 48 घंटे के लिए शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. इन चार जिलों में कोडरमा, हजारीबाग, चतरा और पलामू शामिल हैं. इन चारों जिलों में 28 सितंबर के शाम पांच बजे तक शराब की दुकानों बंद रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गढ़वा के कांडी प्रखंड में सोन नदी में नाव का परिचालन और हलचल पर रोक लगा दिया गया है. इसके पीछे का मुख्या कारण चुनाव के दौरान हो सकने वाली शराब की तस्क री को रोकना है.