Ranchi : कोरोना नियम का पालन नहीं करने वाले और बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ रांची पुलिस ने बुधवार को स्पेशल ड्राइव चलाया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद राजधानी की सड़कों पर निकल पड़े और विभिन्न चौक-चौराहों पर रुक कर जायजा लिए और आम लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा से खुलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को DC का रेड सिग्नल, हरी झंडी नहीं दिखा सकेंगे रेल मंत्री
रांची पुलिस कर रही है लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची पुलिस लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रही है. सभी लोग मास्क पहन कर निकले, खुद भी मास्क पहन कर निकले और दूसरों को मास्क को भी पहनने बोले. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की जा रही है.
ड्रॉप बॉक्स और ऑनलाइन माध्यम से FIR की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से बचने के लिए आदेश दिया है. आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी व पदाधिकारी खुद को बचाने के लिए हर सतर्कता बरतें और निर्देशों का अनुपालन करें. ड्रॉप बॉक्स और ऑनलाइन माध्यम से एफआइआर करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी.
कम गंभीरता वाली शिकायतें, थानों के ड्रॉप बॉक्स में डाली जाएगी. जबकि गंभीर शिकायतें ड्रॉप बॉक्स के अलावा थाना प्रभारी के व्हाट्सएप और ऑनलाइन एफआइआर सिस्टम के माध्यम से दर्ज की जाएंगी.सूचना मिलने पर पुलिस फर्द बयान लेकर मामला दर्ज करें.
पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे आम लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करेंगे. पुलिस कर्मियों के लिए संक्रमण से बचना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि पॉलिसी फ्रंट लाइन पर खड़ी रहती है.चेकिंग, अपराधियों को पकड़ना, पूछताछ सहित सभी मामलों में पुलिस को सीधे संक्रमण का खतरा बना रहता है.
https://english.lagatar.in/union-minister-arjun-munda-corona-positive-tweeted-information/46516/
https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/
https://english.lagatar.in/corona-investigation-center-sending-administration-on-spot-to-those-not-wearing-masks/46614/