Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के सिंघरांवा में उच्च श्रेणी की व्यवस्था से सुसज्जित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शनिवार को मंगलम हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज यादव ने इसका शुभारंभ किया. इसके पूर्व हाॅस्पिटल के संस्थापक डाॅ सुशील सिंह, डॉ साधना सिंह आदि ने पूजा-अर्चना की. अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए संस्थापक तथा रिम्स में कार्यरत सर्जन डाॅ सुशील सिंह ने बताया कि चौपारण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा में काफी कमी थी.अब सिंघरांवा में रांची के दर्जनभर बेहतरीन चिकित्सक सेवा देंगे. इनमें उनके अलावा डॉ विवेक कुमार व डाॅ बिजय आनंद 24×7 सेवा देंगे. वहीं डाॅ पल्लवी सिंह, डाॅ रवि रंजन, डाॅ आशीष पाल, डाॅ विनीत मिश्रा, डाॅ साधना सिंह, डाॅ नम्रता उपाध्याय, डाॅ सुभाष आदि ऑन कॉल रांची से आकर सेवा देंगे.
छह बेड का आईसीयू यूनिट तैयार
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छह बेड का आईसीयू यूनिट तैयार की गई है. वेंटीलेटर की भी सुविधा है. माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के साथ अल्ट्रासाउंड और एक्सरे आदि की भी व्यवस्था रहेगी. कुल 20 बेड से अभी शुरुआत की गई है. वहीं पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि शहरों से निकल कर गांव में सेवा देना अच्छी पहल है. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, राजदेव यादव, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, जिप सदस्य राकेश रंजन, मुखिया संतोष सिंह, मुखिया रेखा देवी सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – SC/ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संसद में निरस्त करें, खड़गे, मायावती की मोदी सरकार से मांग
Leave a Reply