छह बेड का आईसीयू यूनिट तैयार
उन्होंने बताया कि इस अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छह बेड का आईसीयू यूनिट तैयार की गई है. वेंटीलेटर की भी सुविधा है. माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के साथ अल्ट्रासाउंड और एक्सरे आदि की भी व्यवस्था रहेगी. कुल 20 बेड से अभी शुरुआत की गई है. वहीं पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि शहरों से निकल कर गांव में सेवा देना अच्छी पहल है. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, राजदेव यादव, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, जिप सदस्य राकेश रंजन, मुखिया संतोष सिंह, मुखिया रेखा देवी सहित कई गणमान्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - SC/ST">https://lagatar.in/repeal-supreme-courts-decision-on-sc-st-reservation-in-parliament-kharge-mayawati-demand-from-modi-government/">SC/STआरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संसद में निरस्त करें, खड़गे, मायावती की मोदी सरकार से मांग [wpse_comments_template]