Bokaro : बोकारो कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं व मुवक्किलों की सुविधा के लिए बुधवार को डाक सुविधा केंद्र का उद्घाटन झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी ने किया. उनके साथ जिला अधिवक्ता संघ के प्रभारी अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर रणजीत गिरि भी थे. रशीदी ने कहा कि सुविधा केंद्र खुलने से कोर्ट परिसर में डाक से संबंधित सभी सुविधा मिलेंगी. अब लोगों को डाक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता जाहिर हुसैन अंसारी, अजय सिन्हा, अतुल कुमार, कामदेव पाठक, संपूर्ण चंद्र लायक, संजीत कुमार सिंह, अताउल्लाह अंसारी, शाह मोहम्मद, शंकर डे, मो. निसार, इस्तियाक अंसारी समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : छठ व्रतियों ने किया खरना, 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू
Leave a Reply